- दुर्ग, कांकेर, बैंगलूरू स्थित ठिकानों पर चल रही है कार्यवाही
- करोड़ों की चल-अचल सम्पत्ति के आपित्तजनक दस्तावेज बरामद
भिलाई/दुर्ग (mediasaheb.com) । बहुचर्चित नान घोटाले मामले में ईओडब्लू की टीम ने तत्कालीन मैनजर चिंतामणी चंद्राकर के आवास, कार्यालय सहित चार स्थानों पर आज सुबह एक साथ छापा मारने की कार्यवाही की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में नान के उपलेखा अधिकारी चिंतामणि चंद्राकर के विभिन्न ठिकानों में यह ईओडब्लू ने छापा मारा है। नान छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर बस्तर कांकेर में पदस्थ उप लेखाधिकारी चिंतामणि अग्रवाल चंद्राकर के 4 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा छापे मारे गए हैं। चिंतामणि चंद्राकर के विरुद्ध नान में पदस्थापना के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से कई गुना अधिक चल-अचल संपत्ति अर्जित करने की सूचना ब्यूरो को मिली है जिसका गोपनीय तौर पर सत्यापन करने के उपरांत ब्यूरो द्वारा कार्यवाही की गयी। ज्ञात हो कि, लक्ष्मण चन्द्राकर साडा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान चिंतामणी चन्द्राकर उनके निज सहायक रह चुके हैं।


