कल्पना चावला स्कालरशिप के लिए चयन
रायपुर(mediasaheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी बहुल कोण्डागांव जिले की मेधावी शोधार्थी नित्या पाण्डेय का फ्रांस के इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में इस साल “कल्पना चावला स्कालरशिप”(Kalpana Chawla Scholarship) प्रोग्राम के लिए चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी सफलता से छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।
कल्पना चावला को आदर्श मानने वाली नित्या पाण्डेय देश की उन चार मेघावी शोधार्थियों में शामिल हैं, जिन्हें फ्रांस के इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी पढ़ने का मौका मिला। उनका चयन कल्पना चावला स्कालरशिप के लिए हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत वर्तमान में नित्या 65 दिन के फेलोशिप कर रही है।


