रायपुर / बलौदाबाजार ( mediasaheb.com) । आज विश्व हिंदू परिषद बलौदाबाजार द्वारा नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए बलौदाबाजार अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी एवं बलौदाबाजार थाना प्रभारी कुशवाहा से भेंटकर त्योहार के नौ दिनों तक मांस के नगर की मुख्य सड़कों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर खुलेआम बिक्री पर रोक के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
साथ ही समस्त दुर्गा समितियों को एक ही दिन विसर्जन के लिए आग्रह करने का सुझाव दिया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा समस्त समितियों की झांकियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देने का भी निर्णय इस वर्ष लिया गया है। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष कार्यकारी अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी,थानेश्वर वर्मा, कमल वर्मा,शिवप्रकाश तिवारी, विनय गुप्ता, तरूण वर्मा,अमन सोनी, ज्ञानेशु वर्मा आदि उपस्थित थे।