रायपुर, (media saheb ) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बुढ़ातालाब के समीप धरना स्थल में अंतागढ़ समेत कई मामले में बदले की भावना से काम करने के भूपेश सरकार के दमनकारी नीतियों के विरूध्द कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम बदलापुर की राजनीति से भयभीत नहीं हैं, हम हर परिस्थितियों का जमकर मुकाबला करेंगे और न्याय की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है भय का वातावरण हमेशा निर्मित हुआ है। कुछ ऐसे ही हालात भूपेश बघेल की सरकार में भी 40 दिनों के भीतर देखने को मिल रहा है। इसका भी हमें जमकर मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि हर परिस्थिति के लिए हमारे कार्यकर्ता हमेशा कर्मयोग के साथ लड़ने को तैयार हैं।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि भय का वातावरण निर्मित कर सरकार चलाना कांग्रेस की पहचान रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार का हमनें जमकर विरोध किया है और फिर से एक बार इस कांग्रेस नेतृत्व सरकार का विरोध करना है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में हमेशा द्वेष की राजनीति को जनमानस ने नकारा है और फिर से जनता इस राजनीति को नकार देगी।
वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार है इस दमनकारी सरकार को हमें जमकर जवाब देना होगा।
पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा विषम परिस्थितियों में मजबूती के साथ खड़े रहना हम सबकी एकता की पहचान है। इस भयकारी सरकार को हर कार्यकर्ता जमकर जवाब देने को तैयार है।
पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दारानी ने कहा कि हम सरकार के दमनकारी नीति का विरोध करते हैं केवल अपने घोषणा पत्र से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए भूपेश बघेल प्रायोजित कार्रवाई कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश सरकार की बदलापुर की राजनीति से हम कहीं भी भयभीत नही हैं, हम सब कार्यकर्ता अब चना मुर्रा खाकर इस लोक विरोधी सरकार को जवाब देने को तैयार है।
सभा को भाजपा नेता प्रफुल्ल विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पुजारी, श्रीमती मीनल चौबे, सहित पार्टी पदाधिकारियों ने संबोधित किया। आभार प्रदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी, पूर्व विधायक नंदे साहू, अशोक पांडेय, मोहन एंटी, अनिमेष कश्यप, अनिल अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, संजू ठाकुर, राजेश पांडेय, शैलेन्द्री परगनिया, मुकेश शर्मा व बजरंग खंडेलवाल, केदार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापनः भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए लोकतंत्र विरोधी छत्तीसगढ़ शासन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।