लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीको पर बजट खामोश,
जगार की परिकल्पना बदलने का दावा झूठा
रायपुर,(media saheb) कांग्रेस ने बजट 2019 को जमीनी हकीकत से कोसो दूर बताया है। बजट 2019 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2019 का बजट मोदी सरकार ने बड़े-बड़े सेल्फ गोल किये है। ग्रामीण भारत में व्याप्त असंतोष और समस्याओं को स्वीकार तो किया लेकिन मोदी सरकार द्वारा उठाये गये कदम प्रभावी नहीं है, अपर्याप्त है। मध्यम वर्ग के लिये किसी भी प्रकार का कोई उचित प्रावधान बजट में नहीं होना दुख का विषय है। युवाओं के आगे मुंहबाये खड़ी बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिये कोई ठोस कदम बजट 2019 में नहीं उठाये गये। दो लोकसभा सीटों और राजस्थान की विधानसभा सीट में कांग्रेस की जीत से भाजपा सरकार में उत्पन्न भय मोदी सरकार के 2019 में बजट में साफ झलक रहा है।
उन्होंने कहा कि बजट में किये गये भ्रष्टाचार मुक्त भारत के दावे झूठे निकले। राफेल महा घोटाले मोदी सरकार की ही देन है। मोदी सरकार भ्रष्टाचार के लिये देश की रक्षा जरूरतों से समझौता कर सिर्फ 126 की जगह 36 लड़ाकू जहाज खरीदे गये।
मंहगाई काबु करने में मोदी सरकार विफल हो रही है। गरीबो को 10 प्रतिशत आरक्षण तो दिया लेकिन नौकरिया नहीं दी। 34 करोड़ जनधन खाते खोलने का खोखला दावा किया गया लेकिन इन 34 करोड़ गरीबों के लिये कोई प्रभावी योजना 2019 के बजट से गायब है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री ने कहा है कि बजट 2019 में जीएसटी और नोटबंदी का झूठा गुणगान किया गया हैं। पूरी तरह से विफल आयुष्मान योजना को बजट में दुनिया की सबसे बड़ी योजना कहना बजट की वास्तविकता को उजागर करता है।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि किसानों के हित में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा उठाये गये कदमों और किसानों के कांग्रेस के प्रति समर्थन से व्याकुल होकर मोदी सरकार ने 2019 के बजट में किसाना हितैषी होने का दिखावा और ढांग मात्र किया है। उन्होंने पूछा है कि स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों अर्थात कृषि लागत पर 50 प्रतिशत लाभ के भाजपा के 2014 के लोकसभा चुनावों में किये गये वायदे का क्या हुआ? समय पर कर्ज पटाने पर ब्याज में छूट पर श्री त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार ने किसानों को समय पर कर्ज पटाने लायक ही नही छोड़ा है तो ब्याज माफी किसानों को कहां से मिलेगी? कांग्रेस की सरकार ने भूपेश बघेल जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ के कर्ज मुक्त किया लेकिन पूरे देश के किसानों का क्या होगा, इस पर मोदी सरकार का बजट खामोश है।