रायपुर(media saheb) भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस सरकार का बजट चुनावी जनघोषणा पत्र के विपरित पेश कर छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है। न कोई नया उद्योग, न कोई नया व्यवसाय, न रोजगार, न शराबबंदी आदि विषयों को कांग्रेस सरकार ने बजट से गायब कर दिया। भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं, महिलाओं व व्यवसायियों को धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है उनकी कथनी व करनी में हमेशा अंतर रहा है। जनता को धोखा देकर भूपेश बघेल ने कांग्रेस की परंपरा का निर्वहन किया है। सरकारी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य को नजर अंदाज कर भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को क्या संदेश दिया है? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का सबसे ज्यादा विद्युत खपत वाला राज्य है जिसमें 400 यूनिट बिजली बिल घटाकर सरकार ने जनता के साथ छल किया है।