लॉस एंजेल्स (mediasaheb.com) । वृदावन के जगदगुरु कृपालू महाराज से प्रेरित अमेरिका में ‘जेके योग’ ने कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए 28 जुलाई से प्रति रविवार सायं छह बजे से सात बजे तक (ईस्टरन टाइम ) ऑन लाइन गीता पर कक्षाएं लेने की घोषणा की है। इन ऑन लाइन कक्षाओं में बच्चों को गीता पर प्रवचन देने वाले अध्यापकों से सवाल पूछने का अधिकार होगा।
गीता पर ऑन लाइन कक्षाओं के लिए प्रवासी भारतीय अभिभावकों से कहा जा रहा है कि वे अमेरिका में पैदा हुए अपने बच्चों को गीता पर ऑन लाइन निशुल्क कक्षाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
जेके योग के स्वामी मुकानदानंद ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा है कि यह संस्था हाई स्कूल जाने वाले बच्चों को गीता का ईश्वरीय संदेश देना चाहते हैं ताकि वे अपनी जीवन यात्रा में सकारात्मक सोच बनाए रखें। ऐसे सभी बच्चों को जे के योग की वेबसाइट पर साईं एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसके लिए अभिभावकों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों को गीता पढ़ने और प्रतिदिन की दैनिक जीवन चर्या में गीता के उपदेशों के संदर्भ में मन में उठने वाले संदेहों पर सवाल जवाब करें। इससे प्रवासी भारतीय परिवारों के बच्चों को अपनी आस्था और अस्मिता के साथ जुड़े रहने का मौक़ा मिलेगा। जे के योग का एलन, टेक्सास में बहुत बड़ा राधा-कृष्ण मंदिर है।विदित हो कि 3 से 9 जुलाई तक जेके योग की ओर से राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित आध्यात्मिक शिविर में करीब दो सौ लोगों ने भाग लिया था। (हि.स.)


