देश की जनता के नाम बच्चो का एक आवश्यक सन्देश |
आपको राष्ट्र की सेवा करने का ये महत्वपूर्ण व सबसे आसन अवसर है |
रायपुर (mediasaheb.com) बच्चो ने उठाया बीड़ा, देश भर में शुरू किया है मतदान-जाग्रति अभियान आमतौर पर देख गया है की ये जिम्मेदारी व्यस्क लोगो उठाते है पर जब यह जाग्रति अभियान नन्हे- मुन्ने बच्चो न अपने कंधो पर लिया तो और जन इस अनमोल, व अनोखी अपील को सर आखो में उठालिया|
ये पहल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले संयम,ओमी , उत्सव, कार्तिक, सक्षम, इशिका,आशी, इशान और अन्य छोटे- छोटे बच्चो के साथियों ने सभाला है ज़िम्मा, जो देश की जनता से अपील कर कह रहा है की लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपने मत का जरूर उपयोग करे, अपने कर्तव्यो का पालन करे जिससे राष्ट्र मजबूत कर, मजबूत सरकार दे |
ताकि हमारा कल बहुत खुबसूरत व बेहतर भविष्य लेकर आये,आप हमारे लिए और आगे आने वाली पीड़ी के लिए कुछ करे|
18 वर्ष व 18 से अधिक आयु के लोगो से ये आग्रह किया है की आप इस महापर्व में अपनी अवश्य भागीदारी दे, और साथ ही ये भी कहा की जिस तरह हम रोज भगवान को प्रणाम करते है ठीक उसी तरह हमें अवश्य मतदान करना चाहिए ये हमारा नैतिक कर्तव्य है | और मीडिया साहेब की टीम ने जब बच्चो से पूछा की जब आपका वोट देने समय आएगा तो आप अपने मत का उपयोग करेगे क्या ? तो बच्चों ने जोश और अत्यंत उत्साह में कहा हमें 18 साल के होने का इंतजार कर रहे है |