नई दिल्ली, (mediasaheb.com) । फोर्ब्स की सम्मानित कंपनियों की सूची में 18 भारतीय कंपनियों को जगह मिली है। सूची में पहले स्थान पर अमेरिका की वीजा और दूसरे स्थान पर इटली की फरारी है, जबकि भारतीय कंपनी इंफोसिस को तीसरा स्थान मिला है।
कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स की सम्मानित 18 कंपनियों की तीसरे स्थान पर रहे इंफोसिस के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी शामिल हैं। सूची के अनुसार अमेरिकी वैश्विक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीजा जहां पहले स्थान पर है, वहीं इटकी की कार निर्माता कंपनी फरारी दूसरे स्थान पर बनी हुई है। जबकि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस को दुनिया की सम्मानित कंपनियों की सूची में तीसरा स्थान मिला है। साल 2018 में इंफोसिस फोर्ब्स की सूची में 31वें स्थान पर थी।
फोर्ब्स की इस सूची में शामिल शीर्ष 10 कंपनियों में नेटफ्लिक्स चौथे, पेपाल पांचवें, माइक्रोसॉफ्ट छठे, वाल्ट डिज्नी सातवें, टोयोटा मोटर आठवें, मास्टरकार्ड नौवें और कॉस्टको होलसेल 10वें स्थान पर हैं। वहीं, सूची में शीर्ष 50 स्थानों में भारतीय कंपनी टीसीएस 22वें और टाटा मोटर्स 31वें स्थान पर हैं। (हि.स.)