मुंबई (mediasaheb.com) आलिया भट्ट पहली बार अपनी बहन पूजा भट्ट और पिता महेश भट्ट के साथ सड़क के सीक्वल में काम करने जा रही हैं. सड़क 2 को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, और आलिया भट्ट ने फैंस को एक और खूशखबरी दे दी है.
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फिल्म की स्क्रिप्ट की फोटो शेयर की है, दरअसल आलिया भट्ट जल्द ही सड़क 2 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. सड़क 2 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग ऊटी में होगी. पहले शेड्यूल की शूटिंग टीम मई के तीसरे हफ्ते में मुबई में ही पूरी कर चुकी है.
एक रिपोर्ट कि मानें तो ऊटी शेड्यूल में सबसे ज्यादा फोकस आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की लव स्टोरी पर किया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि ये भी खबर आ रही है कि आलिया भट्ट सड़क 2 में गाना भी गाएंगी. फिल्म में आलिया भट्ट संजय दत्त और पूजा भट्ट की बेटी की भूमिका में नजर आने वाली हैं, फिल्म की ज्यादातर कहानी बाप-बेटी के रिश्ते के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी.