मुंबई, (mediasaheb.com ) फिल्म ‘प्रस्थानम’ का नया पोस्टर शुक्रवार को रिलीज किया गया है। फिल्म साल 2010 में आई तेलगु फिल्म ‘प्रस्थानम’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें संजय दत्त, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, अली फजल, सत्यजीत दुबे सीरियस लुक में हैं। फिल्म को देवा कट्टा निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 20 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म को संजय दत्त ने अपने होम प्रोडक्शन में प्रोड्यूस किया है।
पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। फिल्म के पोस्टर में मनीषा कोइराला साड़ी पहने सीरियस लुक में दिख रही हैं। पोस्टर में जहां संजय दत्त चश्मा पहने तो जैकी श्रॉफ पठानी कुर्ता पायजामा में पहने हैं। वहीं पोस्टर में अली फजल यंग लुक में दिख रहे हैं। इस पोस्टर पर टैगलाइन लिखी है कि यह गद्दी विरासत से नहीं काबिलियत से मिलती है। फिल्म ‘प्रस्थानम’ एक ताकतवर पॉलिटिकल लीडर और उसके पारिवारिक रिश्तों की कहानी है। फिल्म में संजय दत्त का नाम बलदेव प्रताप सिंह है। पहले रिलीज हुए पोस्टर में संजय दत्त सफेद कुर्ता पायजामा और नेहरू जैकेट पहने नजर आए थे। कुर्सी पर बैठे हाथों में सिगार लिए संजय दत्त काफी दबंग दिख रहे थे। 2010 में आई तेलगु फिल्म ‘प्रस्थानम’ पॉलिटिकल एक्शन थी जिसे देवा कट्टा ने ही निर्देशित किया था।