इंदौर, (mediasaheb.com) मध्य प्रदेश के महेश्वर एवं मांडव में सोमवार से फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग शुरू होगी। इस सिलसिले में फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा महेश्वर पहुंच गए हैं। उन्होंने रविवार को कई लोकेशनों का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से चर्चा भी की।
फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के महेश्वर एवं मांडव में 20 दिन का कार्यक्रम तय किया गया है। फिल्म निर्देशक प्रभुदेवा शनिवार रात महेश्वर पहुंचे। वे रविवार सुबह महेश्वर घाट पहुंचे और शूटिंग की लोकेशन देखी।
महेश्वर के नर्मदा तट और अहिल्या किला परिसर के अलावा अन्य स्थानों पर 01 से 07 अप्रैल तक दबंग-3 की शूटिंग होनी है। महेश्वर के अलावा मांडव में भी फिल्म की शूटिंग होगी। उन्होंने थाना प्रभारी जगदीश गोयल से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की। शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और मनोज पाहवा समेत फिल्म के सभी मुख्य कलाकार भी मौजूद रहेंगे। वे इंदौर के किसी होटल में ठहरेंगे।(हि.स.)