मुंबई(mediasaheb.com ) सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का नया गाना ‘यूपी हिले जिला हिले’ गाना रिलीज होने जा रहा है. जबरिया जोड़ी के यूपी हिले जिला हिले गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस एली अवराम संग ठुमके लगाते दिखेंगे | एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म जबरिया जोड़ी से अपना लुक शेयर किया है. जबरिया जोड़ी के अपकमिंग सॉन्ग यूपी हिले जिला हिले गाने में एली अवराम स्पेशल नंबर करती दिखेंगी. यूपी हिले जिला हिले सॉन्ग एक आइटम नंबर सॉन्ग है, जिसमें एली अवराम संग सिद्धार्थ मल्होत्रा भी देसी अंदाज में ठुमके लगाते दिखेंगे, जो कि एक आइटम नंबर होगा| इतना ही नहीं गाना से सिद्धार्थ मल्होत्रा और एली अवराम का लुक भी सामने आ गया है. जबरिया जोड़ी के यूपी हिले जिला हिले गाने में एली अवराम सेक्सी आइटम नंबर से धमाल मचाने आ रही हैं. बता दें कि फिल्म जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है |
Previous Articleलता मंगेशकर ने की धोनी से संन्यास नहीं लेने की भावनात्मक अपील
Next Article मिलिंग में लापरवाही पर 2 राईस मिलर्स को नोटिस