मुंबई, (mediasaheb.com) सनी देओल के बेटे करण जौहर की लांचिंग फिल्म बनकर लगभग तैयार हो गई है। खबर मिल रही है कि इस फिल्म के लिए एक नया गाना जोड़ा जा रहा है, जो फिल्म का टाइटल सांग होगा और ये गाना धर्मेंद्र और राखी की जोड़ी की फिल्म ब्लैकमेल में किशोर कुमार द्वारा गाए मूल गाने का नया अवतार होगा। इस गाने को करण देओल और फिल्म में उनके साथ लांच हो रही हीरोइन सहर बंबा पर फिल्माया जाएगा।
इस फिल्म निर्माण के अंतिम दौर में है। सनी देओल ने खुद अपने बेटे की लांचिंग फिल्म का निर्देशन संभाला है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हिमाचल प्रदेश की अलग अलग लोकेशनों पर की गई है। पहले चर्चा थी कि सनी देओल और धर्मेंद्र खुद इस फिल्म में मेहमान भूमिकाओं में नजर आएंगे, लेकिन सनी ने इस संभावना से इंकार किया है। इस फिल्म को इस साल 19 जुलाई को रिलीज किया जाना है। (हि स)।