नई दिल्ली,(media saheb) पटियाला हाउस कोर्ट ने फिदायीन हमलों की साजिश रचने के आरोप में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार 10 संदिग्धों में से पांच की एऩआईए हिरासत बढ़ा दी है जबकि पांच को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आज सभी 10 संदिग्धों की हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद एनआईए ने उन्हें स्पेशल जज राकेश स्याल की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मोहम्मद सुहैल उर्फ हजरत (29) और साकिब इफ्तेकार (26) की एनआईए हिरासत 12 जनवरी तक बढ़ाई है जबकि अनास युनूस (24), राशिद जफर रक उर्फ जफर (23) और जुबैर मलिक (20) को 10 जनवरी तक की एनआईए हिरासत में भेजा है।
कोर्ट ने जुबैर का भाई जैद (22), सईद उर्फ सैयद (28), सईद का भाई रईस अहमद, मोहम्मद इरशाद (20 साल) और मोहम्मद आजम (35) को फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पेशी के दौरान अभियुक्तों की ओर से वकील प्रशांत प्रकाश ने पांच अभियुक्तों की एनआईए हिरासत बढ़ाने का विरोध करते हुए कहा कि अब इसका कोई आधार नहीं है।
पिछले 27 दिसंबर, 2018 को को कोर्ट ने सभी अभियुक्तों को आज तक की एनआईए हिरासत में भेज दिया था। एनआईए ने इनके पास से उत्तरप्रदेश और दिल्ली के करीब 17 जगहों पर छापे मारे थे। ये सभी संदिग्ध हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम से जुड़े हुए हैं। इन पर आरोप है कि ये भीड़ भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने के फिराक में थे।
इनके पास से एनआईए ने एक रॉकेट लॉन्चर, 12 पिस्तौल और 25 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है । चार जनवरी को इन सभी संदिग्धों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार नईम को कोर्ट ने 10 दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया था। (हि.स.)।