लिखा पत्र, किसान हित में हो बदलाव
रायपुर(mediasaheb.com) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजकर केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना की लोकप्रियता कम होने के कारण गिनाए हैं। उन्होंने इस योजना में ऐसे संशोधन की आवश्यकता बताई है जिससे अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल पाए और योजना किसान हितैशी बन पाए।
ये हैं भूपेश के सुझाव
अधिक से अधिक किसानों को दावा भुगतान के दायरे में लाने के लिए क्षतिपूर्ति स्तर को 70,80,90 प्रतिशत 85,90,95 प्रतिशत किया जाना चाहिए। पिछले साल एक रुपए से कम क्षतिपूर्ति मिलने से किसान नाराज हुए हैं इसलिए अब किसानों को सम्मान जनक क्षतिपूर्ति देना चाहिए। योजना के लिए केंद्रांश व राज्यांश 50-50 से बढ़ाकर 60-40 किया जाना चाहिए। खेती के ऋण एवं बीमा के दोहराव को रोकने का सुझाव दिया गया है।
मनरेगा के लिए केंद्रीय मंत्री को चिठ्टी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र भेजकर मनरेगा के संचालन के लिए राशि 2525.36 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पिछले दो साल के मुकाबले 2019-20 में बजट कम आवंटन हुआ है। उन्होंने समयबद्ध भुगतान की अनिवार्यता के साथ योजना के संचालन के लिए1982.15 करोड़ की राशि का भुगतान मांगा है। इसमें मजदूरी मद का 1050.77 करोड़ तथा सामाग्री मद का 931.38 करोड़ रुपए शामिल हैं।