नई दिल्ली(media saheb) आगामी 2019 लोकसभा चुनाव के पहले प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने बड़ा दांव खेला है. राहुल के इस फैसले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है. कार्यकर्ता लंबे समय से प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीती में लाने की अपील कर रहे थे.
प्रियंका को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम हमेशा फ्रंटफुट पर खेलेंगे. राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने के लिए हमें युवाओं की जरूरत थी. प्रियंका बहुत मजबूत नेता है.
पति वाड्रा ने दी बधाई
प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर उन्हें बधाई दी है और लिखा है कि वो हमेशा उनके साथ हैं.