आज 30 प्रवासी भारतीयों को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति
नईदिल्ली(media saheb) चिर पुरातन बाबा विश्वनाथ की नगरी में आयोजित तीन दिन दिवसीय 15वें प्रवासी सम्मेलन के अंतिम दिन बुधवार की शाम समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद भी शामिल होंगे। आधी रात के बाद मौसम के बिगड़े मिजाज और रिमझिम बारिश के बावजूद प्रवासी मेहमानों में राष्ट्रपति को सुनने की बेकरारी है। सुबह बारिश के बाद पूर्वांह में बारिश थमते ही प्रवासी टेंट सिटी से हस्तकला संकुल में लगे एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी में पहुंच गए।
प्रवासी मेहमान संकुल में सम्मेलन और यहां आने की याद को बरसों तक संजोने के लिए अपने साथियों के साथ दुल्हन की तरह सजे संकुल में सेल्फी लेते रहे। उधर, सैकड़ों प्रवासी मेहमान सारनाथ और गंगा घाटों की ओर घुमने के साथ मंदिरों में दर्शन पूजन में जुटे रहे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तीसरे और आखिरी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा कई केन्द्रीय और प्रदेश के मंत्री मौजूद मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में भारत के बाहर रहकर भारत का नाम रोशन करने वाले 30 प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। समारोह के समापन के बाद काशी आए प्रवासी मेहमान प्रयागराज में चल रहे अर्धकुम्भ में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे। कुम्भ स्नान के बाद मेहमान वहां से सीधे दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित परेड में शामिल होने के लिए जाएंगे। कई मार्ग प्रतिबंधित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम 5: 30 बजे वाराणसी आएंगे।
राष्ट्रपति के शहर में आगमन देख कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित किया गया है। एसपी यातायात सुरेश चंद्र रावत के अुनसार राष्ट्रपति के टीएफसी व बड़ा लालपुर आगमन व एयरपोर्ट जाने के दौरान कई जगह डायवर्जन किया गया है। उनके अनुसार बाबतपुर शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन एयरपोर्ट व शहर की तरफ नहीं जाएगा। इसी तरह बाबतपुर पुलिस चौकी से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ से निकाला जाएगा। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में राष्ट्रपति व्यासपुर व भेलखा मोड़ से हरहुआ होते हुए संकुल में पहुंचेंगे। (हि.स.)