रायपुर(mediasaheb.com) प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी में अध्ययनरत छात्रा दीपिका लकड़ा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं की परीक्षा में 580/600 (96.67 प्रतिशत) अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में 10 वां स्थान हासिल किया।
दीपिका ग्राम गाड़ाबहरी पो. उलकिया सीतापुर जिला सरगुजा की निवासी है। दीपिका के पिता कलेश्वर लकड़ा सीतापुर जिला सरगुजा के सरगा के प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक एल.बी. के पद पर पदस्थ है। साथ ही उनकी माता शमपति लकड़ा एक क्रिश्चियन हॉयर सेकेन्डरी स्कूल सीतापुर में शिक्षिका है। अविभावकों ने बताया कि दीपिका केजी-1 से ही मेधावी छात्रा के रूप में जानी जाती रही है। दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपने सभी शिक्षकों को दिया और कहा कि हर संभव तरीके से प्रोत्साहित कर इस मुकाम पर पहुंचने में मदद की। वह अपनी इस सफलता पर बहुत खुश है। सफलता प्राप्त कर उसे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। वह बडी होकर डॉक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहती है।