नई दिल्ली, (mediasaheb.com) 64 वर्षीय प्रताप चंद्र सारंगी ने 17वीं लोकसभा मोदी सरकार में बतौर मंत्री शपथ ली, भाजपा कि टिकिट पर बालासोर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर संसद पहुंचे, प्रताप चंद्र सारंगी लोगों के बीच ‘ओडिशा का मोदी’ के नाम से भी जाने जाते हैं, माना जारहा है की सबसे कम खर्चो पर सारंगी ने चुनाव लड़ा और साइकिल में प्रचार किया |
प्रभाकर ने उड़ीसा लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार के दौरान सारंगी के लोकसभा क्षेत्र बालासोर में भी प्रचार किया था उस सीट पर जीत मिली, गुरुवार को राष्ट्रपति भवन परिसर में शपथ होने के पश्चात् प्रभाकर पटनायक ने प्रताप सारंगी को बधाई दी |