नई दिल्ली, 19 जून (mediasaheb.com) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर राहुल गांधी को अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए कामना की।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद कहा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए कामना की।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर सुबह से ही ट्विटर पर ‘हैप्पी बर्थडे राहुल गांधी’ ट्रेंड कर रहा है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर राहुल गांधी को जन्मदिन बधाई दी और एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उनके भाषण और इंटरव्यू के अंश शामिल हैं। इस वीडियो को पार्टी ने ‘पांच पल जब उन्होंने हर जगह भारतीयों को प्रेरित किया’।(हि.स.)