नई दिल्ली, (mediasaheb.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय विदेश सेवा (IFS) दिवस पर इस सेवा के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा करने और विश्व स्तर पर राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने के लिए उनका काम सराहनीय है। आईएफएस की स्थापना 09 अक्टूबर 1946 को हुई थी । वर्ष 2011 से इस दिन को आईएफएस दिवस के रुप में मनाया जाता है।
PM मोदी ने बधाई संदेश में कहा,” आईएफएस ( IFS) दिवस पर भारतीय विदेश सेवा के सभी अधिकारियों को बधाई। राष्ट्र की सेवा करने और विश्व स्तर पर राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने में उनका काम सराहनीय है। वंदे भारत मिशन के दौरान उनके प्रयासों और कोविड-19(#COVID-19) महामारी से जुड़े हमारे नागरिकों और अन्य देशों को पहुंचाई गई मदद काबिले तारीफ है।”(वार्ता) (the states. news)
#समाचार #छग_समाचार #छत्तीसगढ़_समाचार #News_in_Cg #Newsincg #News_update_in_Cg #Cgnews #Chhattisgarhnews #Chhattisgarh_news #Cgsamchar #Raipurnews #Raipur_news #Cgupdate #news_in_ #News_in_Chhattisgarh