नई दिल्ली, (media saheb) संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपहारों की नीलामी का पहला दिन सफल रहा। नीलामी के पहले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की एक हजार रुपये की प्रतिमा 22 हजार रुपये में बिकी। इसके अलावा गौतम बुद्ध की प्रतिमा, मोदी पोट्रेट, तस्वीरें और पेंटिंग, गोमुख की त्रिआयामी पेंटिंग, महात्मा बश्वेश्वर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और चांदी की परत चढ़ी शिवलिंग को भी अच्छी कीमत मिली। यह जानकारी संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान जारी करके दी।
इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल, भारतीय जनता पार्टी सांसद मनोज कुमार और मीनाक्षी लेखी नीलामी स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री को मिले कई उपहारों को यहां ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ में नीलामी के लिए रखा गया है। यह नीलामी ऑफलाइन सोमवार तक चलेगी। उसके बाद बचे उपहारों की नीलामी 29 से 31 जनवरी तक ऑनलाइन चलेगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री को मिले 1900 उपहारों को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) में रखा गया है। नीलामी में प्रधानमंत्री को मिले अंगवस्त्र, शॉल, स्मारक सिक्के, पारंपरिक वाद्ययंत्र, टोपियाँ, पगड़यिाँ और जैकेट आदि शामिल हैं। इससे प्राप्त राशि को नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा की सफाई में किया जाएगा। (हि.स.)।