रायपुर, (mediasaheb.com) वृंदावन हाल, सिविल लाइन, में प्रदेश कुनबी समाज महासंघटन छत्तीसगढ़ (#Chhattisgarh ) के तत्वावधान में युवक-युवती, परिचय सम्मेलन का आयोजन , इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से कुनबी समाज के विवाह योग्य अन्य वर्गों के अलावा, डाक्टर, इंजीनियर, शासकीय सेवा में कार्यरत, व्यवसायिक तथा नौकरी पेशा वर्ग के युवक एवम युवतियों के आने की सूचना प्राप्त हो चुकी हैं।समाज के प्रवक्ता -अमित डोये एवम महासचिव- संजय ब्राम्हणकर ने बताया कि विवाह योग्य, युवक-युवतियों का पंजीयन कल सुबह , कार्यक्रम प्रारम्भ होने के पूर्व तक संबधित पदाधिकारियों के माध्यम से कराया जा सकता है, जिसमें युवक या युवती के साथ उनके माता-पिता या अभिभावक -कुल 2 लोगों की ही अनुमति रहेगी ।बिना अभिभावक किसी भी युवक-युवती को कार्यक्रम में प्रवेश नही दिया जाएगा ।समाज के अध्यक्ष रंजीत मुनेश्वर, एवम एस एस ब्राम्हणकर, ने सामाजिक बंधुओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की की अपील की है।
प्रदेश कुनबी समाज महासंघटन छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में युवक-युवती, परिचय सम्मेलन संपन्न
