रायपुर (mediasaheb.com) 11 अगस्त को होने वाले “स्वयं रोजगार मार्गदर्शन शिबीर” एक सुनहरा अवसर हैं। रोजगार संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए।निशुल्क प्रवेश एवं भोजन के साथ, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक, वृंदावन हाॅल, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित किया गया है। साथ ही साथ समाज के महिला एवं पुरूष जो सरकारी नौकरी से रिटायर्ड होने के बाद स्वयं का व्यवसाय सफलता पूर्वक संचालन कर रहे है,उनका समाज के द्वारा सम्मान।अतःआप सभी इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठायें I अमित डोये, प्रवक्ता प्रदेश कुनबी समाज महासंघ टन, 9926994842
प्रदेश कुनबी समाज महासंघटन छत्तीसगढ के सदस्यों के लिए “स्वयं रोजगार मार्गदर्शन शिबीर”
