मुंबई (mediasaheb.com)
गुजराती फिल्म ‘सफलता 0 किलोमीटर’ का नया गाना ‘आँखों नी अंदर’ रिलीज कर दिया गया है।
गुजराती फ़िल्म उद्योग प्रयोगात्मक सोच के साथ तेजी से बदलाव की ओर अग्रसर है। युवा फिल्म निर्माताओं ने अपनी कहानी और फिल्म निर्माण की तकनीकों के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिया है, जिसे हम वहां की फिल्मों के माध्यम से महसूस कर सकते है। इसी तरह की प्रयोगात्मक सोच से सजी फ़िल्म ‘सफलता 0 किलोमीटर’ की टीम ने गीत आँखों नी अंदर गाने को वड़ोदरा में रिलीज़ किया। फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म डांस पर आधारित है। इस फ़िल्म में लीड रोल में मशहूर डांसर धर्मेश येलांडे नज़र आने वाले है।
धर्मेश के लिए बड़ौदा उनका अपना घर है, उनके लिए अपने घर वापस लौटना और वहां की जड़ों से फिर से जुड़ना एक अलग ही अनुभव रहा है। उन्होंने ऐसी जगह को अपने करियर की शुरुआत के लिए चुना, जहाँ पर उन्होंने एक डांसर बनने का सपना देखा था। धर्मेश का कहना है की जब वह रितेश देशमुख के साथ मूवी कर रहे थाे तो उनका कहना था, “मैं तो मराठी मूवी कर रहा हूँ, लेकिन तू भी तो गुजराती मूवी कर सकता है ताे क्यों नहीं करता है। वहां के लोगो को तू पसंद है जैसे कि मराठी में मुझे पसंद करते है।” तब उन्होंने सोचा और अब ये फिल्म सफलता 0 किलोमीटर रिलीज़ हो रही है।
फिल्म सफलता 0 किलोमीटर में धर्मेश यलैंडे, धर्मेश व्यास, कुरुश देबू, शिवम तिवारी, निकुंज मोदी, शिवानी जोशी, उदय मोदी, मनीषा ठक्कर, तरुण निहलानी और शिवानी पटेल मुख्य रूप से नज़र आने वाले है। (वार्ता)