नईदिल्ली(media saheb) पौंजी स्कीम में हुए घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को त्रिणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद केडी सिंह की 238 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया। ईडी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह 1900 करोड़ रुपये का घोटाला है। इन जब्त संपत्तियों में चंडीगढ़ स्थित शोरुम व हरियाणा स्थित कुछ संपत्तियां शामिल हैं। ईडी के अधिकारियों ने सिंह के कई बैंक खातों को भी सील कर दिया है। उल्लेखनीय है कि टीएमसी के सांसद बहुत दिनों से ईडी के रडार पर थे।
उन्हें ईडी ने पिछले साल पौंजी स्कीम मामले में पूछताछ के लिए भी बुलाया था। हालांकि केडी सिंह व उनकी कंपनी मेसर्स अल्केमिस्ट इंफ्रा रियलिटी लिमिटेड को लेकर ईडी की जांच 2016 के दौरान ही शुरू हो गई थी। मामले में मनीलांड्रिंग के आरोप लगे थे। सेबी ने इसको लेकर एक मुकदमा भी दर्ज करवाया था। सेबी ने कहा था कि कंपनी ने अवैध रूप से पैसे की उगाही की। कंपनी इस पौंजी स्कीम को बिना सेबी की स्वीकृति के ही चालू कर दिया।
कंपनी ने 1,916 करोड़ रुपये की उगाही की। लेकिन कंपनी ने कहा कि सेबी की कार्यवाही के बाद उसने लोगों के 1,077 करोड़ रुपये लौटा दिए और बाकी के पैसे भी कंपनी लौटा देगी। इसके लिए कंपनी ने सेबी से समय मांगी थी। लेकिन सेबी ने कंपनी की बात नहीं सुनी। इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट में उक्त मामले में आरोप-पत्र भी दाखिल किया गया था। उसी मुकदमे के आधार पर ईडी ने भी इस बाबत केस दर्ज किया था। इसी के तहत जब्ती की कार्रवाई की गई है।(हि.स.)