रायपुर, (mediasaheb.com) नगर निगम द्वारा मंगलवार को पॉलीथिन उपयोग के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानों और बाजारों से 36 किलो से अधिक पॉलीथिन जब्त किये गए। निगम के जोन क्रमांक 5 अमले द्वारा दोपहर लाखेनगर चौक से सुंदरनगर तक दुकानों में छापेमारी की गई।
इस दौरान दुकानों से 5 किलो, जोन क्रमांक 4 के अमले द्वारा शास्त्री मार्केट में 8 किलो, बंजारी रोड में 3 किलो, जोन क्रमांक 8 द्वारा टाटीबंध में 8 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन की जब्ती की गई। इसी तरह अन्य जोनों से कुल 36 किलो से अधिक प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है। निगमायुक्त शिव अनंत तायल ने अधिकारियों को लगातार कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।(हि.स.)।