रायपुर( mediasaheb.com) BJP युवा मोर्चा रायपुर शहर इकाई ने कांग्रेस सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल पर वेट टैक्स के विरोध में आजाद चौक में प्रदर्शन किया। इस दौरान ठेले पर एक मोपेड चढ़ाकर प्रदर्शन किया।
युवाओं के समर्थन में उपस्थित होकर रायपुर सांसद सुनील सोनी ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि जनहित में फैसला सरकार को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फैसले का असर आम लोगों की जेब पर सीधा पड़ेगा। यह निर्णय जन विरोधी है इस फैसले को कांग्रेस सरकार को वापस लेना चाहिए।
रायपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि तुगलकी नीतियों के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वेट टैक्स से वाहन व्यवसाय पर जो असर पड़ेगा, उसका सीधा असर आम जीवन पर देखने को मिलेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बिना विलंब किये इस फैसले को वापस लेना चाहिए। भारी बारिश में भाजयुमो के कार्यकर्ता नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते रहे।