रायपुर, (media sahebविधानसभा चुनाव में आशातीत सफलता ना मिलने की वजह से इन दिनों जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में चिंतन-मनन का दौर चल रहा है। पार्टी के भविष्य और आगे की रणनीति तय करने के लिए समीक्षा बैठक करने के बाद पार्टी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, चंद्रभान बारामते, चैतराम साहू, डॉ बालमुकुंद देवांगन, तखतपुर प्रत्याशी रहे संतोष कौशिक और प्रेम नगर प्रत्याशी पंकज तिवारी को बैठक में बिना बताए अनुपस्थित रहने कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि निलंबित सदस्य कांग्रेस के संपर्क में है और उन्होंने पहले ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छोड़ने की अपनी मंशा जतला दी है। उल्लेखनीय कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री टी एस सिंहदेव ने पिछले दिनों बिलासपुर का दौरा किया था, जहां उनका स्वागत संतोष कौशिक और चैतराम साहू ने किया था।
जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में थी और यह बताया जा रहा था कि वे शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे। सोमवार को सागौन बंगले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी के साथ-साथ विधायक धरमजीत सिंह, रेणु जोगी, देवव्रत सिंह, प्रमोद शर्मा एवं अमित जोगी भी उपस्थित थे। इस बैठक में निलंबित विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर चर्चा हुई और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अजीत जोगी ने साफ कहा था कि, मैं यहां पर जो सुना, लिखा, उस पर पूरी गंभीरता पूर्वक निर्णय लूंगा। ) (हि.स.)।