माखनलाल पत्रकारिता विवि का मामला
भोपाल(medisaheb.com) माखनलाल पत्रकारिता विवि के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि तीन सदस्यीय समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर और वित्त अधिकारी समेत 24 लोगों की नियुक्तियों में मापदंडों का पालन नहीं हुआ। इसमें अनुभव व एकेडेमिक परफॉर्मेंस इंडीकेटर में गड़बड़ी के साथ जो डिग्रियां दी गई हैं, वो जॉॅब करते समय हासिल की गईं। कमेटी की रिपोर्ट ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई है।
ये गड़बड़ियां मिलीं
मापदंडों का ध्यान नहीं रखा गया। मानकों का पालन किए बगैर जगह-जगह स्टडी सेंटर खोले गए। इसके लिए डायरेक्टर एसोसिएट स्टडी सेंटर जवाबदार हैं। अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्ट गतिविधि में लिप्त हैं। उन्होंने वित्त, प्रशासन, अकादमी व भंडार-क्रय, परीक्षा और प्रकाशन शाखा में गड़बड़ी की। विवि के शिक्षक और अधिकारियों ने एक विशेष विचारधारा के लिए काम किया। बड़े पैमाने में अनियमितताएं हुईं। भ्रष्ट प्रथाओं को उजागर करने वाले तथ्य और विश्वविद्यालय में समझौतों की बात सामने आई है।