नई दिल्ली, (mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के महासचिव राम माधव द्वारा 2019 के आम चुनाव में पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने संबंधी बयान से असहमति जताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भाजपा को चुनाव परिणाम में पूर्ण बहुमत मिलेगा इसको लेकर वह आश्वस्त हैं।
गडकरी ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 2014 की तुलना में इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और अगले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने पांच वर्ष में जितना काम किया है उतना 50 साल में नहीं हुआ। सरकार के काम के आधार पर आज देश की तस्वीर बदली है। उन्होंने दावा किया कि 2019 के चुनाव नतीजों में पिछली बार से ज्यादा सीटें लाकर भाजपा और राजग पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन करेंगे।
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) गठजोड़ के भारी पड़ने के सवाल पर गडकरी ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछली बार जितनी सीटें भाजपा-शिवसेना को मिली थीं, उतनी ही सीटें इस बार भी मिलेंगी। रही बात कि सीटें कम आएंगी या ज्यादा इसका फैसला 23 मई को हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका विश्वास है कि पांच साल में जो काम नहीं होने वाले थे उनको मोदी सरकार ने करके दिखाया है। गडकरी ने कहा कि इलाहाबाद कुंभ में 20 करोड़ लोग आए थे। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में स्नान किया। गंगा अविरल भी थी और निर्मल भी। लोगों ने जो प्रत्यक्ष तौर पर अनुभव किया, निश्चित तौर पर वह उसी आधार पर मतदान भी करेंगे।(हि स)।