टाण्डा नदी के किनारे जंगल का मामला
राजनांदगांव(mediasaheb.com) जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने बीते 19 मार्च को जिले के गातापार थाना के नवीन बेस कैम्प भावे क्षेत्र कीे टाण्डा नदी के किनारे जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस – नक्सली मुठभेड़ की घटना की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। अनुविभागीय दण्डाधिकारी गण्डई – छुईखदान हेमंत मत्स्यपाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जांच के मुख्य बिन्दु
(1) 19 मार्च 2019 को गातापार थाना के नवीन बेस कैम्प भावे क्षेत्र की टाण्डा नदी के किनारे जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस – नक्सली मुठभेड़ का संपूर्ण घटनाम क्या है ?
(2) दोनों पक्षों के बीच फायरिंग किन परिस्थितियों में कितनी और कैसे हुई ?
(3) क्या घटना स्थल से गोला बारूद व कोई नक्सली सामग्री या कोई अन्य सामान बरामद किया गया है ?
(4) क्या इस घटना के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त हुई है ?
(5) क्या इस प्रकरण में किसी अधिकारी या कर्मचारी को पुरस्कृत या वीरता पदक इत्यादि का प्रस्ताव है ?
(6) घटना स्थल से संबंधित अन्य कोई महत्वपूर्ण तथ्य जो जांच अधिकारी प्रतिवेदन में शामिल करना उचित समझें ?
जिला दण्डाधिकारी ने जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन यथाशीघ्र कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।