रायपुर(media saheb.com) JCCJ विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र लिखा है। पत्र में पुलिस अधीक्षकों के तबादलों और एस.आई.टी. गठन के आदेशों को निरस्त करने की मांग की है।
धर्मजीत और अमित जोगी में कहा कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश के पुलिस महकमे में ‘‘तबादला उद्योग’’ प्रारंभ हो गया है। प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रावधानों और नियमों के विरुद्ध स्थानांतरित किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि ये सब आगामी लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 12, 14 और 32 और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो का उल्लेख करते हुए हाल में हुए पुलिस विभाग में थाना प्रभारियों और पुलिस अधीक्षकों के ताबड़तोड तबादलों और एस.आई.टी. गठन के आदेशों को निरस्त करने की मांग की है।