जम्मू,(media saheb) पुलवामा जिले के पम्पौर के क्यूमोह क्षेत्र में आतंकियों तथा सुरक्षा बलों के बीच शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से संबंधित बताए जाते हैं। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
शनिवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना की 56 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने जिले के पम्पौर के क्यूमोह गांव को घेर आतंकियों की दाबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पम्पौर मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आतंकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी वारदात को अंजाम देने की ताक में थे। उन्होंने कहा कि मौके से दो एके-47 राइफल तथा गोला-बारूद बरामद किया गया है। (हि.स.)।