रायपुर, (mediasaheb.com) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता ने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर की कॉपी की मांग की है। इसके लिए उनके वकील हितेंद्र तिवारी ने शहर के गोलबाजार थाने में एक आवेदन दिया है। आवेदन देकर उनके विरुद्ध दर्ज एफआईआर की कॉपी मांगी गई है। पत्र में लिखा गया है कि एफआईआर की कॉपी न्यायिक कार्य हेतु आवश्यकता है। पुनीत गुप्ता की ओर से वकील विवेक शर्मा ने दावा किया है कि एफआईआर की कॉपी जानबूझकर उनके मुवक्किल को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। डॉक्टर पुनीत गुप्ता की ओर से बीते शनिवार को उनके वकील हितेंद्र तिवारी ने थाना गोलबाजार में आवेदन दिया था। इसकी जानकारी सोमवार को दी गई। आवेदन में लिखा गया है कि दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि मेरे पक्षकार डॉक्टर पुनीत गुप्ता के विरुद्ध थाना गोलबाजार रायपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त पंजीबद्ध अपराध की प्रथम सूचना पत्र की प्रति न्यायिक कार्य हेतु आवश्यकता है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि एफआईआर की कॉपी पाने का उनके पक्षकार का कानूनी अधिकार है। थाना प्रभारी को प्रेषित पत्र में हाईकोर्ट द्वारा रिट पीटिशन 145/2016 के फैसले की कॉपी भी लगाई गई है, जिसके आधार पर यह दावा है कि आरोपी को उसके विरुद्ध दर्ज एफआईआर की कॉपी दिया जाना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद और डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर पुनीत गुप्ता के खिलाफ दो दिन पहले ही लगभग 50 करोड़ के फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है। यह एफआईआर डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे की शिकायत पर हुई है।
बताया जा रहा है कि यह एफआईआर डीकेएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक पुनीत गुप्ता के खिलाफ लगभग 50 करोड़ के फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद किया गया है। डीकेएस अस्पताल में इस्तेमाल में नहीं आने वाली महंगी मशीनों की खरीदारी और भर्ती में अनियमितता की शिकायत के बाद तीन सदस्यों की एक कमेटी ने मामले की जांच की थी। जिसमें पुनीत गुप्ता को दोषी बताया गया और फिर केस दर्ज की कार्रवाई की गई है।(हि.स.)।