रायपुर, (media saheb) लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में 11 बजे लोकसभा चुनाव मीडिया कोऑडिनेशन कमेटी के सदस्यो एवं 12 बजे मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक लिये बैठक में लोकसभा चुनाव में केन्द्र की मोदी सरकार की वादाखिलाफी एवं राज्य की कांग्रेस सरकार के जनहित के फैसलों को जन-जन तक पहुंचाने की कार्य योजना तैयारी की समीक्षा की।
छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने मीडिया कोऑडिनेशन कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिये प्रदेश मीडिया विभाग के द्वारा मीडिया में पार्टी के पक्ष को बेहतर तरीके से रखने के लिये की गयी तैयारिर्यों की प्रशंसा की एवं मीडिया विभाग के सभी सदस्यों को बधाई दी। पी.एल. पुनिया ने युवा कांग्रेस को प्रदेश में होने वाले सभी कार्यक्रमों में भाग लेने ब्लाक कमेटियों 12 फरवरी तक करने के निर्देश दिये, युवाओं के मुद्दों को लेकर रोड मेप तैयार करने, बूथ कमेटियों में भागीदारी सुनिश्चित करने, ब्लाक अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, जोन, सेक्टर प्रभारी नियुक्त करने, महिला कांग्रेस को शक्ति कार्यक्रम की गति बढ़ाने, आधी आबादी पूरा वोट कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के बीच जाने, प्रत्येक बूथ में 10 महिलाओं को शक्ति से जोड़ने का निर्देश दिये।