सेना और एनडीआरएफ तैनात, 43,800 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
मुंबई, (mediasaheb.com) महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, जलगांव सहित कई जिलों में बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार को इन इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। इस दौरान पुणे और जलगांव में वर्षाजनित विभिन्न हादसों में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। प्रभावित इलाकों से अब तक 43,800 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
मौसम विभाग ने गुरुवार रात को पुणे में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार से गुरुवार शाम तक वर्षाजनित विभिन्न हादसों में पुणे में 17 और जलगांव जिले में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की ओर से राहत व पुनर्वास का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। भारी बारिश की वजह से बारामती की कान्हा नदी में बाढ़ आ गई है। वह स्थिति पर लगातार नियंत्रण रखे हुए हैं। पुणे जिले की बारामती तहसील में कान्हा नदी के तटीय इलाकों से 15 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक यहां मौके पर तैनात हैं और हर पल की रिपोर्ट उन तक पहुंचा रहे हैं।
राज्य के राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रकांत पाटील ने बताया कि पानी में फंसे 43,800 लोगों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। पाटील ने बताया कि भारी बारिश से पुणे के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। पुणे में 44 स्थानों पर लोगों को अस्थाई तौर पर रहने के लिए छावनी बनाई गई है। इन छावनियों में लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार राज्य में अब तक बारिश की वजह से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 17 लोगों की मौत पुणे जिले में हुई है। जलगांव में स्थित धरणगांव तहसील के भवरखेड़ा गांव में बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है। पांच मृतकों की पहचान रघुनाथ दशरथ पाटील, पत्नी अलका रघुनाथ पाटील, बड़ी बहू शोभा भागवत पाटील, छोटी बहू लता उदय पाटील और कल्पना भैया पाटील के रूप में हुई है। नासिक में भी जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, लेकिन यहां किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, नासिक, जलगांव, धुले, सोलापुर, औरंगाबाद में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने अगले 24 घंटों तक समुद्र तट पर न जाने और जरूरी काम रहने पर ही घरों से निकलने की अपील नागरिकों से की है। (हि.स.) ।