नईदिल्ली(media saheb) पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्तिक चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक 18 फरवरी तक बढ़ा दी है। रोक बढ़ने की वजह है कि कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की तिथि 18 फरवरी को तय की है। पहले इस मामले पर सुनवाई की तिथि 1 फरवरी को तय थी। पिछले 11 जनवरी को कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर लगी रोक 1 फरवरी के लिए बढ़ाई थी।
पिछले 26 नवंबर को सीबीआई और ईडी ने कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से दायर मामलों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। पिछले 23 नवंबर को पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम ने पटियाला हाउस कोर्ट में जवाब दाखिल किया था। वकील अर्शदीप ने दोनों की तरफ से जवाब दाखिल करते हुए सीबीआई और ईडी के आरोपों से इनकार किया। पिछले 1 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से दायर मामलों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिली छूट 29 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी।
पिछले 8 अक्टूबर को कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगी रोक 1 नवंबर तक बढ़ा दी थी। पिछले 10 सितंबर को कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को नोटिस जारी किया था। ईडी का कहना है कि कार्ति चिदंबरम समन भेजने के बावजूद जांच में सहयोग नहीं। (हि.स.)