उत्तरकाशी, (media saheb) फिल्म मैरीकॉम व ब्लैक टीवी सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे फिल्म व टीवी सिरीयल बनाने वाले प्रसिद्ध निर्देशक व आर्ट निर्देशक ओमांग कुमार अपनी टीम के साथ शूटिंग रेंज तलाशते हुए बुधवार को उत्तरकाशी पंहुचें।
ओमांग यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म के लिए लोकेशन देखने आए हैं। बताया गया कि गुरुवार को वह टिहरी जाएगी। जिला मुख्यालय पंहुचकर ओमांग ने जिलाधिकारी डॉ. आषीश चौहान से मुलाकात कर क्षेत्र की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने शूटिंग टीम को जनपद के सुन्दर स्थानों की जानकारी देते हुए कई जगह के फोटोग्रॉफ्स व वीडियोग्रॉफी दिखाई।
जिलाधिकारी डॉ. चौहान ने फिल्म निर्देशक ओमांग कुमार के आग्रह पर उन्हें हर्शिल, बगोरी, नेलांग, गर्तांग घाटी, भैरव घाटी, सातताल, आदि फिल्म शूटिंग के लिए दिखाने व उनके सहयोग के लिए जिले से अधिकारी भेजे।
इस दौरान उनकी टीम ने जिलाधिकारी के साथ कंडार देवता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ओमांग कुमार की टीम में स्थानीय निर्माता रविशंकर, सहायक निर्देशक विनोद कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर अंकूर कुमार व डीओपी सुनीता आदि मौजूद थे। (हि.स.)।