रायपुर(mediasaheb.com) |पंजाब नेशनल बैंक के समस्त शाखाओं में 27 अक्तूबर से 2 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है । इस दौरान “सतर्क भारत, समृद्ध भारत” नारे के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सतर्कता के महत्व को समझाया जा रहा है। ग्राहक तथा स्टाफ सदस्यों को ई-प्रतिज्ञा के माध्यम से सतर्कता का सपथ लेने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम सभाओं तथा विभिन्न पंचायतों में छोटे- छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक- 31.10.2020 को मंडल कार्यालय द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव (I.P.S) ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपना उद्द्बोधन दिया। कार्यक्रम में अंचल प्रमुख श्री एस. के. राणा एवं मंडल प्रमुख श्री मनमोहन लाल चांदना ने अपना अपना बहुमूल्य संबोधन दिया एवं स्टाफ सदस्यों एवं ग्राहकों को अपने कार्यशैली में सतर्क एवं जागरूक रहने पर जोर दिया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में लोगों में जागरूकता फ़ैलाने हेतु दिनांक 01.11.2020 को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा तेलीबांधा तालाब (मरीनड्राइव) से लेकर राममंदिर तक “वाकाथन” का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अंचल कार्यालय एवं मंडल कार्यालय रायपुर सहित विभिन्न शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने सहर्ष हिस्सा लिया। उक्त कायक्रम का शुभारंभ अंचल कार्यालय रायपुर के अंचल प्रबंधक श्री एस.के राणा के कर कमलों से हुआ। उक्त कार्यक्रम के दौरान मंडल कार्यालय रायपुर के मंडल प्रमुख श्री मनमोहन लाल चांदना, उप अंचल प्रमुख श्री सुभेंदु चट्टोपाध्याय, उप महा प्रबंधक श्री वी. श्रीनिवास एवं उपमंडल प्रमुख श्री दीपक महतानी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अंचल प्रमुख ने अपने उद्द्बोधन के माध्यम से उपस्थित समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों एवं जनसमूह को अपने कार्यों के प्रति जागरूक एवं ईमानदार रहने की सलाह दिए |(thestates.news)