मुंबई, (mediasaheb.com) पुलवामा में सैनिकों की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश भड़क गया और बालीवुड की कई फिल्मों के निर्माताओं ने पाकिस्तानी सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए भारतीय फिल्मों को न भेजने का फैसला किया। पुलवामा के हमले के बाद अपने तीखे बयानों में कंगना ने जहां बालीवुड के सितारों को ललकारा, वहीं पाकिस्तानी सिनेमाघरों में उनकी फिल्म मणिकर्णिका का प्रदर्शन जारी रहा। इसे लेकर हुए सवालों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कंगना ने इस पर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने वहां से अपनी फिल्म के प्रिंट वापस लाने के लिए सेना को भेजा था, लेकिन इससे आगे कुछ नहीं हो सका। बाद में कंगना ने ये कहकर इस मामले से पलड़ा झाड़ लिया कि फिल्म के वितरण और मार्केटिंग से उनका सीधे तौर पर कोई लेना देना नहीं था। कंगना का कहना था कि इससे उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है।
पुलवामा हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा पार करके पाकिस्तानी आतंकवादी अड्डों को बर्बाद करने के लिए की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगी और तभी मणिकर्णिका का प्रदर्शन भी रुका। कंगना ने पुलवामा हमले के बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर की कटु आलोचना की थी, जब उन्होंने पाकिस्तान जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया था। कंगना का सवाल था कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने पाकिस्तान से आया निमंत्रण क्यों स्वीकार किया था। कंगना ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सीखाने की जगह पाकिस्तान को बर्बाद करने की हिमायत करते हुए केंद्र सरकार से कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद देशभक्ति के सवाल पर कंगना ने कई बालीवुड सितारों की खिंचाई की, जिसमें आलिया भट्ट को लेकर उन्होंने कहा था कि आलिया पैसे की लालची हैं।
इतना ही नहीं, कंगना ने आलिया को करण जौहर की कठपुतली तक कह डाला था। देशभक्ति के मुद्दे पर कंगना ने रितिक रोशन, करण जौहर सहित बालीवुड के कई सितारों की भी आलोचना की और कहा कि इस मामले पर चुप्पी रखने वाले सितारों को भी सबक सीखाए जाने की जरुरत है। कंगना ने युद्ध न करने और दोनों देशों के बीच अमन-शांति की बात करने वालों को भी कहा था कि इनके गालों पर थप्पड़ लगाए जाने की जरुरत है। इसी बीच कंगना के राजनीति में उतरने और आगामी संसदीय चुनावों में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। कंगना ने इन चुनावों में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की वापसी का समर्थन करते हुए उनको देश का सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री करार दिया है।(हि.स.)