इस्लामाबाद, (media saheb.com) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने आपात बैठक बुलाई है। कुरैशी इस बैठक में उच्चाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद वे प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें स्थितियों से अवगत करायेंगे |
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने मंगलवार तड़के एयर-स्ट्राइक करके पाकिस्तान में कई आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था। भारतीय सेना ने बालाकोट में आतंकी कैंप को ध्वस्त किया था। भारतीय वायुसेना ने मुज्जफराबाद सेंटर में भी पाकिस्तान की एलओसी का उल्लंघन किया था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी इस मुद्दे पर बयान देने से इंकार कर दिया है।(हि.स. )।