नई दिल्ली/इस्लामाबाद/एजेंसी (mediasaheb.com) पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने भारत के दो पायलटों को अपने कब्जे में ले लिया है, जिनमें से एक की पहचान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के रूप में हुई है। लेकिन दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि भारत ने एक पायलट के लापता होने की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार, अभिनंदन भारतीय वायुसेना के पायलट हैं और वह सेवानिवृत्त एयर मार्शल के पुत्र हैं।
पाकिस्तानी समाचार चैनलों पर पायलट को कब्जे में लेने को लेकर एक वीडियो दिखाया गया। इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य बल की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस ने एक ट्वीट के जरिए बताया, `विदेश मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तानी वायुसेना की कार्रवाई पर जवाबी कार्रवाई करते हुए आज सुबह भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के तीन एफ-16 लड़ाकू विमानों ने नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई पर उसे वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा।