राजनांदगांव, (mediasaheb.com) मध्य प्रदेश से सटे इलाके गातापार के घने जंगल शक्तिकसा में मुठभेड़ के दौरान वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हो गई। मौके से हथियार और वायरलेस सेट बरामद हुए हैं। यह जानकारी दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों की टांडा एरिया कमेटी सक्रिय है।
इसके बाद मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश पुलिस के साथ आईटीबीपी और बीएसएफ के संयुक्त दल ने जंगल में दबिश दी। वहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इनामी वर्दीधारी महिला नक्सली जमुना उर्फ सागन बाई ढेर हो गई। वह मूलरूप से बालाघाट (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है। वह बालाघाट टांडा एरिया कमेटी की सचिव थी। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।(हि.स.)।