रायपुर (mediasaheb.com) 2018 बैच के आईएएस अफसरों को पहली पोस्टिंग मिल गयी है। बैच में छत्तीसगढ़ के इकलौते आईएएस देवेश कुमार ध्रुव को बिलासपुर में पहली पोस्टिंग दी गयी है। 2018 बैच से छत्तीसगढ़ को कुल 5 आईएएस अफसर मिले हैं। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से ट्रेनिंग के बाद इन अफसरों को बतौर प्रोबेशनरी आईएएस पोस्टिंग मिली है। देवेश को बिलासपुर का सहायक कलेक्टर बनाया गया है। वहीं अभिषेक शर्मा को सरगुजा, अविनाश मिश्रा को बस्तर, संबित मिश्रा को रायगढ़, उत्साह चौधरी को दुर्ग का सहायक कलेक्टर बनाया गया है। इन सभी अफसरों की पहले दौर की ट्रेनिंग हो चुकी है, जिसके बाद अब उन्हें जिलों में बतौर प्रशासनिक अफसर के तौर पर अनुभव के लिए भेजा गया है।(हि.स.)।
Previous Articleजल्द आएंगे 20 रुपये के नए नोट
Next Article RBI को डिफॉल्टर्स की सूची जारी करने SC का निर्देश