नई दिल्ली, (mediasaheb.com) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार भारत के कच्छ से केरल तक फैले पश्चिमी तट पर आतंकवादियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के खतरे को खारिज नहीं कर सकती। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार तटीय और समुद्री सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
केरल के कोल्लम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि एक रक्षामंत्री के रूप में वह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हमारे देश की समुद्री सुरक्षा पूरी तरह से ठोस एवं मजबूत है।
राजनाथ ने कहा कि भारत की शांति को भंग करने वाले किसी भी तत्व को भारत चैन से नहीं रहने देगा। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के कुछ दिनों बाद वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला किया। हम किसी को परेशान नहीं करते हैं लेकिन अगर कोई हमें परेशान करता है, तो हम उन्हें चैन से नहीं रहने देंगे।
रक्षामंत्री ने कहा कि अपने सैनिकों के बलिदान को याद नहीं करने वाले देश को दुनिया में कहीं भी सम्मान नहीं मिल सकता। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक का भी परिवार होता है। उनके माता-पिता भी होते हैं। हमें उनके परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए और शहीदों के बलिदान का सम्मान करना चाहिए। (हि.स.)।