कोरबा, (mediasaheb.com) गर्मी की छुट्टी होने वाली है, स्कूली बच्चों की परीक्षा भी खत्म हो चुकी है। बच्चे पहले जहां परीक्षा खत्म होने के बाद नानी के घर की कहानियां सुनना पसंद करते थे, वहीं आज के बच्चों में मोबाइल का क्रेज आ चुका है। बच्चो में गेम खेलने का जुनून सिर पर सवार होता जा रहा है। पब्जी गेम खेलने की लत ने कोरबा निवासी एक बच्ची को हवालात पहुंचा दिया है। कोरबा निवासी एक नवमी कक्षा की बच्ची को पब्जी गेम की लत ने चोरी करने पर मजबूर कर दिया। जिसके चलते पुलिस ने बच्ची को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पब्जी गेम की लत ने एक 9वीं कक्षा के छात्रा को मोबाइल फोन चोरी करने को विवश कर दिया।
पब्जी गेम के चक्कर में मोहल्ले के ही एक घर से दो मोबाइल फोन बच्ची ने चोरी की है। बच्ची को आगे की प्रक्रिया के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। शिकायतकर्ता के प्रथम सूचना के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन के लोकेशन को ट्रेस किया, जिसमें मोबाइल नाबालिग के घर से प्राप्त हुई। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि पब्जी गेम के चक्कर में मोबाइल की चोरी की है। सिटी कोतवाली, कोरबा के प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अपराध दर्ज कर नाबालिग को न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी कर रही है।(हि.स.)।