मुंबई, (#mediasaheb.com)बॉलीवुड की अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन
फर्नांडीस ने बतौर जर्नलिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।
11 अगस्त 1985 को बहरीन में जन्मीं जैकलीन ने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास
कम्यूनिकेशन से अपना ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई खत्म होने के बाद श्रीलंका में बतौर
टीवी रिपोर्टर काम किया। इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरूआत किया।
साल 2006 में जैकलीन ने मिस श्रीलंका कांटेस्ट में हिस्सा लिया और
प्रथम चुनी गयी। इसके बाद जैकलीन ने अपना पूरा ध्यान मॉडलिंग में लगा दिया। साल 2009 में जैकलीन फर्नांडीज एक मॉडलिंग
असाइनमेंट के सिलसिले में भारत आई थीं। यहां आने के बाद उन्होंने निर्देशक सुजॉय
घोष की फैंटेसी ड्रामा ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट भी हो गईं, जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में
अमिताभ, संजय दत्त और रितेश
देशमुख ने अहम भूमिका निभायी थी।
अलादीन के बाद जैकलीन ने वर्ष 2010 में फिल्म न जाने कहां से आई है में काम
किया लेकिन यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर कोई कमाल नही दिखा सकी। जैकलीन फर्नांडीस की
वर्ष 2014 में सुपरहिट फिल्म
किक प्रदर्शित हुयी। जैकलीन फर्नांडीस की करियर की अन्य फिल्मों में मर्डर 2, रेस 2, रॉय, बद्रर्स, हाउसफुल 3, ढिंसूम, ए फ्लाइंग जाट, ड्राइव ,अ जेंटलमैन, रेस 3 और जुड़वा 2 शामिल है।(वार्ता)
#Mumbai
Previous Articleपुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Next Article संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती