मुंबई, (mediasaheb.com) सन 2011 में मुंबई के पत्रकार जे डे की हत्या में कथित तौर पर शामिल अंडरवर्ल्ड के शूटर पर अब बायोपिक फिल्म बनाने की योजना बनाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जेडे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त शरद कालिया की ओर से अदालत में याचिका दर्ज करके इसके लिए अनुमति की मांग की गई है। उसकी ओर से वकील संतोष देशपांडे ने अदालत में ये याचिका दर्ज की। उल्लेखनीय है कि जेडे हत्याकांड में शरद कालिया आजीवन जेल की सजा काट रहा है। पूर्व में कई मराठी फिल्में बना चुके गणेश पाटिल इस फिल्म का निर्माण करने की योजना से जुड़े हैं। उनका कहना है कि किसी भी इंसान का अपराध की दुनिया में आना आसान नहीं होता और वो जिन हालात में अपराधी बनता है, वही हमारी फिल्म की कहानी का आधार होगा।
महाराष्ट्र सरकार के अधिवक्ता प्रदीप घरात ने कालिया द्वारा अदालत में दर्ज याचिका का विरोध किया है। अतीत में बालीवुड में मुंबई के अंडरवर्ल्ड के कई सरगनाओं पर फिल्में बन चुकी हैं। रामगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या में अंडरवर्ल्ड सरगना भीकू म्हात्रे का गुणगान किया गया था, तो संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला में अंडरवर्ल्ड डान माया डोलस का किरदार विवेक ओबेराय ने निभाया था। संजय गुप्ता ने इसके बाद शूटआउट एट वडाला फिल्म बनाई थी, जिसमें अंडरवर्ल्ड के मान्या सुर्वे का किरदार प्रमुख था और इसे जॉन अब्राहम ने निभाया था। निखिल आडवाणी की फिल्म डी डे में ऋषि कपूर ने दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया था, तो हाल ही में आई अपूर्वा लखिया की फिल्म हसीना दाऊद की बहन हसीना पारकर पर आधारित थी। संजय दत्त को लेकर बनी महेश मांजरेकर की फिल्म वास्तव को लेकर कहा जाता है कि ये छोटा राजन की जिंदगी से प्रेरित थी। (हि.स.)।